आईआईबीएफ ऑनलाइन आवेदन 2022 | IIBF Certificate Apply Online 2022 | iibf login | iibf website | iibf certificate download | आईआईबीएफ सर्टिफिकेट हिंदी में
IIBF Certificate Apply Online: नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी बैंक में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। या फिर किसी बैंक का जन सेवा केंद्र लेना चाहते हैं। तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है। तो आपको निश्चित तौर पर आपको IIBF Certificate की जरुरत पड़ेगी और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से IIBF Certificate Apply Online की जानकारी प्रदान करेंगे। हम आपको बता दें कि, IIBF Certificate प्राप्त करने के लिए आपको परीक्षा देनी होगी और परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद आपको आपका IIBF Certificate ऑनलाइन प्रदान कर दिया जायेगा। जिसे आप आसानी से डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं।

आईआईबीएफ प्रमाणपत्र ऑनलाइन अवलोकन लागू करें
Name of the Institute | Indian Institute of Banking and Finance |
Name of the Article | IIBF Certificate Apply Online |
Type of Article | Latest Update |
Who Can Apply | Every Indian Applicant Can Apply |
Benefit of IIBF Certificate | IIBF Certificate Required For Making Career in Banking Sector or In Opening of any Bank CSC |
Application Fees | One Time Life Membership Fee for Ordinary Membership with GST is Rs.1,770/- (Membership Fees Rs. 1,500/- & GST Rs.270/-) for the applicants from India. For Overseas applicants, the fee is US $150 |
Official Website | Click Here |
Required Eligibility For IIBF Certificate Apply Online
आपको बता दें की भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, अन्य वित्तीय संस्थानों, केंद्रीय और राज्य दोनों, सहकारी बैंकों और भारत में किसी भी अन्य संस्थानों सहित राष्ट्रीयकृत और साथ ही निजी क्षेत्र में मान्यता प्राप्त बैंकिंग प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों के लिए सदस्यता खुली है। जो समय-समय पर परिषद द्वारा अनुमोदित संस्थान के संस्थागत सदस्य हैं।
आईआईबीएफ पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
हम आपको बताएँगे की इसके लिए आप कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन। इसकी (IIBF Certificate Apply Online) पूरी प्रक्रिया हमने आपको नीचे बता दी है। तो आप इसको फॉलो करें।
Step 1: Register Your Self
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर आना होगा।
- इस होमपेज पर आने के बाद आपको Application Form के पैरा में ही आपको Click here to apply का विकल्प मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा।
- जहां पर आपको रजिस्ट्रैशन फॉर्म (IIBF Certificate Apply Online) मिलेगा, जिसे आपको ध्यान से भरना होगा।
- अन्त में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्राप्त कर लेना होगा।
Step 2: Login and Apply Online
- रजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको पोर्टल में, लॉगिन करना होगा।
- पोर्टल में, लॉगिन करने के लिए आपको अपना लॉगिन आई.डी व पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद आपको पूरे आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा।
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Step 3: Make Fee Payment
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने वर्ग के अनुसार, आवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
- अन्त में इसकी रसीद आपको प्राप्त करनी होगी।
How To Download Your Admit Card (IIBF Certificate Apply Online)
- आवेदन करने के 1 सप्ताह के भीतर ही भीतर आपके ई – मेल पर ही आपको आपका एडमिट कार्ड भेज दिया जायेगा।
- जिसे आपको डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना होगा।
Step 1: Qualify Exam
- अब आपने आवेदन के दौरान जिस परीक्षा केंद्र व परीक्षा तिथि का चयन किया होगा, इसी दिन व उसी परीक्षा केंद्र पर जाकर आपको परीक्षा देनी होगी।
Step 2: Download IIBF Certificate Via E-Mail or Official Website
- परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के बाद आपको IIBF Certificate ई-मेल के माध्यम से भेज दिया जायेगा।
- या फिर आप खुद भी अपने IIBF Certificate को डाउनलोड कर सकते हैं।