अग्निपथ योजना 2022 | Indian Army Agneepath Yojana 2022 | इंडियन आर्मी अग्निपथ योजना भर्ती 2022 | जॉइन इंडियन आर्मी 2022 | indian army agneepath yojana recruitment 2022 in hindi
Indian Army Agneepath Yojana 2022: आपको बता दें की केंद्र सरकार ‘अग्निपथ प्रवेश योजना’ (Agneepath Recruitment Scheme) लागू करने जा रही है। इसके तहत तीनों सेनाओं में युवाओं को तीन साल के लिए सैनिक के रूप में भर्ती किया जाएगा और इन्हें ‘अग्निवीर’ (Agniveer) नाम दिया जाएगा। भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए अब सरकार ‘अग्निपथ प्रवेश योजना’ (Indian Army Agneepath Yojana) लागू करने जा रही है। इसके तहत तीनों सेनाओं में युवाओं को तीन साल के लिए सैनिक के रूप में भर्ती किया जाएगा और इन्हें ‘अग्निवीर’ (Agniveer) नाम दिया जाएगा। इससे सशस्त्र बलों की औसत उम्र में कमी आएगी। साथ ही रिटायरमेंट और पेंशन के रूप में सरकार पर बोझ नहीं पड़ेगा। वहीं सेना में भर्ती होने के इक्षुक युवाओं को मौका भी मिलेगा।
The age limit of the candidates applying, the selection process, application process and the complete information is given below. For complete information, all of you keep checking this page. As soon as the official notification of Indian Army Recruitment is released, you will get the update.
Table of Contents
भारतीय सेना अग्निपथ योजना भर्ती 2022 पूर्ण विवरण
आर्टिकल का नाम | Indian Army Agneepath Yojana Bharti 2022 |
Job Type | Central Government Job |
पद के नाम | Soldier General (GD जवान), Soldier Technical, Officer |
आयु सीमा | 18-34 Post Wise |
आवेदन की तिथि | ज़ल्द जारी होगा |
परीक्षा मोड | ऑफलाइन |
नोटिफिकेशन लिंक | यहाँ क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | www.jointerritorialarmy.gov.in/ |
किसे मिलेगा मौका, कहां होगी तैनाती
हम आपको बता दें की इस योजना के तहत सेना में भर्ती कराने के लिए IIT और अन्य प्रोफेशनल स्ट्रीम के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इन्हें कड़ी ट्रेनिंग देने के बाद जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में तैनात किया जाएगा। ये आतंकी गतिविधि से निपटने, खुफिया जानकारियां जुटाने व सूचना टेक्नोलॉजी जैसे काम करेंगे।
Indian Army Agneepath Yojana का 2 साल पहले शुरू हुआ था विचार
बताया जा रहा है की इस योजना पर 2 साल पहले से काम शुरू किया गया था। तब इसे टूर ऑफ ड्यूटी स्कीम कहा गया था। अभी सेना के अधिकारियों और सरकार के बीच कुछ और मीटिंग इस मुद्दे पर होगी और इसके बाद इसे फाइनल कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सरकार की तरफ से भी इस पर पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिल रहा है।
तीन साल के बाद क्या होगा
जैसा की हम सब जानते हैं की यह भर्ती (Indian Army Agneepath Yojana) मात्र तीन साल के लिए आयी है। इसको लेके जाहिर सी बात है की आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे की तीन साल के बाद क्या होगा। इसी सम्बन्ध में हमने आपको विस्तार में नीचे बता रखा है। तो आप इसको जरूर पढ़ें।
- सेनाओं के पास यह विकल्प भी रहेगा कि वे कुछ अग्निवीरों को स्थायी सेवा में शामिल कर सकते हैं।
- सेनाएं संविदा सैनिकों (अग्निवीरों) को उनके 3 साल के दौरान किए गए काम के आधार पर इसका फैसला लेंगे।
- ये अग्निवीर बाद में कॉरपोरेट सेक्टर में भी नौकरी कर सकेंगे।
- ऐसे युवाओं को कॉरपोरेट जगत में अच्छी मांग हो, इसके लिए सेना योजना बना रही है।
- बताया जा रहा है पिछले दो साल में कॉरपोरेट खिलाडियों ने ऐसे युवाओं की मांग की थी।
- इसके लिए सरकार उनके संपर्क में है।
Indian Army Tour Of Duty Age Limit
चलिए अब बात करते हैं (Indian Army Agneepath Yojana) आयु सीमा की। यह एक जरुरी विषय है। तो ये रही इस योजना के लिए आयु सीमा।
- For Soldiers GD: 17 ½ to 23 years.
- For Officers: 21 to 34 years.
Age Limit may vary in the actual notification. Upper Age limit will be relax able up to 30 yrs of age in certain conditions.
Indian Army Agneepath Yojana Selection Process
आपको बता दें की इस योजना की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया इतनी मुश्किल नहीं है। तो ये रही योजना के लिए चयन प्रक्रिया जो नीचे बता राखी है।
- Physical Test.
- Medical Test.
- Written Test.
Salary Details
जान लेते हैं की इस योजना (Indian Army Agneepath Yojana) के लिए क्या होगा वेतनमान। तो चलिए एक नजर डालते हैं इसकी वेतन मान पर।
- चयनित उम्मीदवार को सैनिक पद के लिए प्रति माह 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच मिलेगा।
- अधिकारी पद के लिए चयनित उम्मीदवार को 80,000 रुपये से 90,000 रुपये प्रति माह के बीच मिलेगा।
जरुरी दस्तावेज़
इस योजना (Indian Army Agneepath Yojana) के लिए आपको जिन जरुरी दस्तावेजों की जरुरत होगी, उनके बारे में हमने आपको नीचे बता दिया है। तो देखते है जरुरी डाक्यूमेंट्स।
- 10th and 12th Marksheet.
- Age certificate.
- Caste certificate.
- Basic address proof.
- Aadhar card.
- NCC certificate.
- Character certificate of the last institution (not older than 6 months).
Indian Army Agneepath Yojana Apply Online
जानते हैं की इस योजना के लिए कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन। नीचे हमने स्टेप बाये स्टेप प्रोसेस बता दिया है और उसका पालन करें।
- इस पोस्ट (Indian Army Tour Of Duty Update 2022) के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- नीचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर समस्त जानकारी भरें।
- उम्मीदवारों को टीए भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.jointerritorialarmy.gov.in पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Indian Army Tour Of Duty Update 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया जाने वाला है।
- आप सभी इस पेज पर आकर चेक करते रहें।